Friday, November 11, 2011

Beautiful lines written by One of my bestest Friends-

कल रात हुई बरसात, साथ में हम भी बहे गए
तुम्हे बता देते ज़रूर मगर शायद कुछ सोचते रह गए..
ये सोचना ही तो शुरुआत है उन बादलों की जो काले से पड़ जाते हैं..
और फिर 
हम जैसे गरमजोश अपनी बातों पे अड़ जाते हैं..

दिल दुखाया है.. है अहसास इस बात का..
हम नहीं करेंगे अब इंतज़ार किसी रात का..

क्योंकि पता है तुम हमसे खो चुकी हो..
न जाने क्यों ऐसा लगा जैसे धडकनें रुकी हो..
दर्द हमें भी हुआ है मगर ये पता है..
की जो दर्द तुमने सहा है वो सिर्फ हमारी खता है..

अब और दर्द नहीं सह पाएंगे तुम्हे दर्द देने का..
शायद यही सिला होता है गलत मायनों में मोहब्बत करने का..लेकिन आज भी बे-इन्तेहाँ मोहब्बत है.. बस अब इतना कहेंगे..
अबके जो बरसात हो तो नाम तुम्हारा लेकर.. फिर बहेंगे..........

Somehow I felt like Sharing this with everbody ,not because I am showing off,Its because I am proud to have known somebody like him......

2 comments: